उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: वायरल फीवर को भी लोग समझ रहे है 'डेंगू का बुखार' - viral fever

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लोग वायरल फीवर को डेंगू समझते हैं. जबकि वायरल फीवर के वजह से भी लोगों का प्लेटलेट्स कम होता है, जिससे लोगों की मौत हो जाती है.

वायरल फीवर को लोग डेंगू का बुखार समझ रहे है.

By

Published : Nov 14, 2019, 5:05 PM IST

रामपुर:जनपद में इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुखार की लोग जब जांच करा रहे हैं तो उसमें उनकी प्लेटलेट्स कम आ रही है. इस वजह से लोग उसको डेंगू मान रहे है. लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक जो वायरल फीवर होता है, उसमें भी प्लेटलेट्स कम हो जाता हैं.

वायरल फीवर को लोग डेंगू का बुखार समझ रहे है.
इसे भी पढ़ें-रामपुर: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

डायरिया, मलेरिया और टैफाइएड से हो रही है मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, लोग वायरल फीवर को डेंगू समझ रहे हैं. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मौतों का कारण डेंगू नहीं है. इनमें डायरिया, मलेरिया, टैफाइएड और कुछ हार्ड अटैक या कुछ नेचुरल मौत भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को डेंगू से होने से साफ इनकार किया है.

वायरल फीवर को डेंगू समझते है लोग
डेंगू प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, मुरादाबाद में जो जांचे हुई हैं, उसमें 46 केस डेंगू के पॉजिटिव आए हैं. जो अखबार और मीडिया से सूचनाएं मिल रही थी उसका वेरिफिकेशन किया. उसमें कोई भी मौत डेंगू से नहीं हुई है. जो मौतें हुई है उसके अलग-अलग कारण है. पिछले हफ्ते तक न्यूज पेपर से सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. उस हिसाब से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय डेंगू वार्ड में डेंगू के 3 मरीज एडमिट हैं. उनको डेंगू है, ये अभी नहीं कह सकते, उनको वायरल फीवर भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details