उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में युवक को समोसा मंगाना पड़ा मंहगा, डीएम ने साफ कराई नाली - रामपुर समाचार

यूपी के रामपुर में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए हेल्पलाइन का नंबर का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. रामपुर में एक शख्स ने हेल्पलाइन में फोने करके समोसे मंगाए. जिसके बाद डीएम ने युवक को समोसा पहुंचाया फिर सजा के तौर पर उससे कॉलोनी की नाली साफ करवाई.

rampur lockdown news
डीएम ने साफ कराई नाली

By

Published : Mar 30, 2020, 11:59 AM IST

रामपुर:खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. जिले में लोग बिना किसी खास वजह के घर से बाहर निकलकर इस आदेश को पालन नहीं कर रहे हैं.

इस लॉकडाउन में लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए जनपद में जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रुम में 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर के जरिये लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है.

जिले में कुछ लोगों ने इस हेल्पलाइन नंबर को मजाक बना दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही किसी ने कंट्रोल रूम के नम्बर पर पिज्जा के लिए फोन किया. काशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक ने कंट्रोल रूम के फोन पर फोन करके समोसे की इच्छा जताई और कई कई बार कंट्रोल रूम के नम्बर पर फोन किया.

इसे पढ़ें -लखनऊ: योगी सरकार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए चार होटलों का किया अधिग्रहण

आखिरकार डीएम ने उस युवक को समोसे भिजवाए और उसके बाद उसको सजा के तौर पर उसी के मोहल्ले काशीराम कॉलोनी में उससे नाली की सफाई करवाई. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि इस संकट के समय में इन हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल मजाक के तौर पर न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details