संविदा कर्मी की मौत पर भड़के लोग, किसान नेता हनीफ समेत लोगों ने किया बिजली घर का घेराव
बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी की मौत पर लोगों ने किया घेराव धरने पर बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम, किसान नेता हनीफ वारसी और शेरा लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
रामपुरःउत्तर प्रदेश रामपुर के बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी की मौत पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम किसान नेता हनीफ़ वारसी और शेरा व सभी लोगों ने मिलकर मृतक संविदा कर्मी सईद अहमद के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. उनके साथ में कई दर्जन लोग शामिल थे जिन्होंने थाना भोट बिजली घर का घेराव किया व दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और जेई और एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
संविदा कर्मी की मौत पर लोगों ने काटा हंगामा
बता दें कि संविदा कर्मी की मौत पर थाना भोट के बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी की मौत पर बवाल मच गया. मृतक के परिजनों ने भोट बिजली घर का किया घेराव। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम किसान नेता हनीफ़ वारसी और शेरा सभी लोगों ने मिलकर मृतक संविदा कर्मी सईद अहमद के परिवार के लिए मुआवजे की मांग जिसकी सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की।