उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: अयोध्या मामले को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

अयोध्या में विवादित जमीन मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को देखते हुए रामपुर ने कमर कस ली है. प्रशासन ने लोगों में सौहार्द कायम रखने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया.

अयोध्या मामले को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन.

By

Published : Nov 5, 2019, 4:57 PM IST

रामपुर:जिले के पुलिस लाइन में मंगलवार को शांति समिति की एक मीटिंग का आयोजन किया गया. यह मीटिंग अयोध्या मामले के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर की गई. इस मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम सभी के जिम्मेदार और धर्मगुरुओं को बुलाया गया था. मीटिंग में लोगों से कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की गई.

अयोध्या मामले को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन.

पुलिस अधीक्षक ने किया मीटिंग को संबोधित
मीटिंग में प्रशासन ने कहा कि किसी तरह के बहकावे में न आएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें. अगर कोई गलत मैसेज से माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी. मीटिंग को पुलिस अधीक्षक ने संबोधित किया और इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि शहर में शांति कायम रखने के लिए शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया. इस संबंध में सभी धर्मों के धार्मिक लोगों के साथ एक बैठक की गई.

मुस्लिम धर्मगुरु फरहत अहमद जमाली ने बताया कि कप्तान साहब ने हमें इसलिए बुलाया था कि हिंदुस्तान की तारीख में बाबरी मस्जिद का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है. हमारी जो भाईचारा गंगा-जमुनी तहजीब रही है, वह बनी रहेगी. साथ ही हमारे यहां खुशगवार माहौल रहेगा. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा, उसका सम्मान किया जाएगा. किसी भी तरह का कोई माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details