उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः सड़कों पर उतरे अभिभावक, मांगी भीख

उत्तर प्रदेश के रामपुर में इंग्लिश मीडियम स्कूल फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के लिए बुधवार को जिले में अभिभावक भीख मांगने सड़कों पर निकल पड़े.

school fees during lockdown.
स्कूल फीस के लिए मांगी भीख.

By

Published : Jun 10, 2020, 4:51 PM IST

रामपुरः जिले के इंग्लिश मीडियम स्कूल तीन महीने की फीस जमा करने के लिए लगातार अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, जिसको लेकर बुधवार को अभिभावक भीख मांगने सड़कों पर निकल पड़े. दरअसल अभिभावकों ने भीख मांग कर फीस देने का निर्णय लिया है.

'नो स्कूल नो फीस' अभियान
जिले में तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 'नो स्कूल नो फीस' अभियान शुरू किया है, जो अब जोर पकड़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में अभिभावकों ने भीख मांगकर कुछ पैसे इकट्ठा किए और उसे 'नो स्कूल नो फीस' अभियान की अगुवाई कर रहे फैसल खान लाला को सौंप दिया. इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि इस पैसे से इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मदद की जाएगी, ताकि वह अपने स्टाफ और शिक्षकों का वेतन दे सकें.

मैसेजेस भेजकर फीस का दबाव
तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खान लाला ने कहा कि अभिभावक लगातार फीस की समस्या को लेकर उनके पास आ रहे हैं. अभिभावकों का कहना कि लॉकडाउन के कारण सारा काम बंद है, जिसकी वजह से वह स्कूलों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और स्कूलों की तरफ से मैसेजेस भेजकर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस जमा करने के लिए अभिभावकों ने सड़क पर भीख मांगी है. इकट्ठा किए हुए पैसों को स्कूलों को दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details