रामपुर: बच्चों के स्कूल की तीन महीने की फीस माफ करने के लिए अभिभावकों ने समाजसेवी फैसल लाला से मुलाकात की. अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि लॉकडाउन की वजह से हमारे काम-कारोबार बिल्कुल बंद हैं. बड़ी मुश्किल से गुजारा किया जा रहा है. ऐसे में स्कूलों की फीस कहां से दी जाए. उनका कहना था कि जीवन में पहली बार ऐसा वक्त आया है जो हम लोग न सिर्फ कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं, बल्कि आर्थिक संकट की भी मार झेल रहे हैं.
रामपुर: अभिभावकों ने तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने की उठाई मांग - रामपुर लॉकडाउन
रामपुर में अभिभावकों ने सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला से मुलाकात कर स्कूलों में फीस माफ न होने का मुद्दा उठाया. अभिभावकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी स्कूलों में तीन महीने की फीस माफ होनी चाहिए. इसके लिए फैसल खान लाला से मदद मांगी गई.
अभिभावकों ने कहा कि देश के लोगों के लिए यह संकट का दौर है. ऐसे में सभी स्कूल्स को तीन महीने की फीस माफ कर देनी चाहिए. कई स्कूल्स ने पहले ही पीएम मोदी की अपील पर तीन महीने की फीस माफ कर दी थी.
अभिभावकों ने फैसल लाला से इस मुद्दे पर साथ मांगा और उनकी आवाज उठाने को कहा है. फैसल लाला ने सभी की बात सुनी और कहा कि हम लोग स्कूल एसोसिएशन के माध्यम से सभी स्कूल्स के प्रबंधकों तक तीन माह की फीस माफ करने का प्रस्ताव भेजेंगे. यदि स्कूलों ने फीस माफ नहीं की तो फिर अभिभावकों से सुझाव लेकर आगे की रणनीति तय करेंगें. साथ ही सभी अविभावकों को एक जुट होने को कहा.