रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी. तीन दिन चली आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अगले दिन जिस तरह से आजम खान के खिलाफ हुई कार्रवाई की खबर अखबारों में छपी, उसको लेकर सपा पार्टी के लोगों में काफी आक्रोश है. समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर सभी खबरों की निंदा की.
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने समाजवादी पार्टी कार्यालय दारुल अवाम पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान आसिम राजा ने कहा कि पिछले तीन दिन से आजम खान साहब के साथ जो हुआ, उसकी खबरें आज छापी गई. यह सब खबरें पढ़कर बहुत अफसोस हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गवर्नमेंट आजम खान साहब के खिलाफ जो साजिश कर रही है, उन्हें डिफेंस करने के लिए अखबार वाले भी यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखबार वाले ऐसी बातें छाप रहे हैं, जिसका सिर और पैर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं.
आजम खान साहब के घर पर जो कुछ हुआ, उसके बारे में जो खबरें छापी गई हैं. इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही लगता है रामपुर की, उत्तर प्रदेश की और देश की इस मजबूत कयादत को बदनाम किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी अखबार ने 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की हेडिंग बनाई तो किसी में लिखा गया कि 89 लाख रुपये बरामद किए गए और 2 करोड़ 6 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया.