रामपुर:रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया अभी चल ही रही है. इसको लेकर नवाब खानदान के वारिसों में तनातनी का माहौल बना हुआ है. दरअसल रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान की चल-अचल संपत्ति का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ शिया पर्सनल लॉ के हिसाब से सभी वारिसों में किया जाएगा. इसके चलते नवाब की चल-अचल संपत्ति का वैल्यूएशन किया जा रहा है और यह बंटवारा उनके 16 वारिसों में होना है.
यूं तो अब तक लेट नवाब अली खान की करोड़ों की संपत्ति का वैल्यूएशन किया जा चुका है, लेकिन कुछ अन्य खास संपत्तियों में से एक स्ट्रांग रूम अब तक रहस्य बना हुआ था. इसके बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि स्ट्रांग रूम में नवाब खानदान का बेशकीमती खजाना सुरक्षित रखा होगा. पिछले काफी समय से इस स्ट्रांग रूम को खोलने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके लिए स्ट्रांग रूम का लॉकर खोलने वालों को खासा मशक्कत करनी पड़ रही थी क्योंकि स्ट्रांग रूम का लॉकर लंदन की कंपनी चब ने बनाया था. कंपनी का दावा था कि लॉकर को बिना चाबी के नहीं खोला जा सकता, फिर चाहे उस पर बम ब्लास्ट ही क्यों न किया जाए पर लॉकर नहीं खुलेगा.
वहीं पिछले दिनों लॉकर खोलने की मशक्कत के बीच सभी को पता चला कि लॉकर पहले से ही खुला है, लेकिन मेटल की कई परतों से बना दरवाजा जाम होने के कारण नहीं खुल रहा था. शुक्रवार को स्ट्रांग रूम की मोटी मेटल सीट को काटकर मशक्कत के बाद स्ट्रांग रूम में सभी दाखिल हुए, जिसमें नवाब खानदान के सभी वारिस और कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के एडवोकेट कमिश्नर मौजूद थे. इनकी उपस्थिति में सभी लॉकर रूम में घुसे. लॉकर रूम में घुसने पर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं क्योंकि वहां सिवाय कुछ संदूक और पुरानी खाली तिजोरियों के अलावा कुछ भी नहीं था जिसे देखकर नवाब खानदान के अरमान धरे के धरे रह गए.
खुल गई स्ट्रांग रूम की गुत्थी स्ट्रांग रूम के खोले जाने के बारे में एडवोकेट कमिश्नर सौरभ सक्सेना ने बताया कि बेश कीमती चीजों के नाम पर वहां कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि वहां सिर्फ दो- तिजोरियां थीं और तीन तिजोरी छोटी थी और कुछ संदूक थे जोकि सारे के सारे खाली थे. वहीं तिजोरीया गैस कटर से कटी हुई मिली हैं. उन्होंने बताया स्ट्रांग रूम को देखने से ऐसा लगता है जैसे वहां चोरी हुई है क्योंकि वहां स्ट्रांग रूम की वॉल में कूमन लगा हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया स्ट्रांग रूम की अब तक 6 विजिट की गई हैं.
इसे भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे पर चंपत राय का तंज, कहा- रामलला की जन्मभूमि राजनीति करने का स्थान नहीं