रामपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला - रामपुर में कोरोना मामले हुए कुल 6
यूपी के रामपुर में गुरुवार को कोरोना पॉजटिव 5 लोग पाए गए. इसके बाद अन्य 6 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. रामपुर कुल 6 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
रामपुर:पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. यह कोरोना वायरस अब भारत के कई जिलों तक फैल चुका है. इसके तहत पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में रामपुर जिला में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. रामपुर में अब तक कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके है. गुरुवार को रामपुर में एक साथ 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे, लेकिन इसके बाद अन्य 6 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो एक और कोरोना पॉजिटिव मिल गया है.