उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: ग्राहक के लिए आपस में भिड़े दुकानदार, एक की मौत - रामपुर में दो पक्षों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो दुकानदारों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक दुकानदार की सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई.

विवाद में एक की मौत.

By

Published : Nov 14, 2019, 8:36 AM IST

रामपुर: कोतवाली स्वार के चौकी मसवासी में चाय की दुकान पर ग्राहक को बुलाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के सिर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया, जहां युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

विवाद में एक की मौत.

पूरा मामला स्वार कोतवाली क्षेत्र के चौकी मसवासी में दो दुकानदार एक ग्राहक को लेकर आपस में भिड़ गए. दरअसल दुकान चला रहे जमील और ताहिर दोनों में एक-दूसरे के दुकान से ग्राहक बुलाने को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि मामूली विवाद खूनी अंत में बदल गया. जमील ने अपने पड़ोसी दुकानदार ताहिर के सिर में डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला

घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए परिजनों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या के बाद मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details