रामपुर: जिले में कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार कांवड़िए को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक से जा रहे कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दुसरे गुट के कांवड़िओं के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित उसमें रखा डीजे व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार कांवड़िया ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक कांवड़िया वेदपाल थाना मिलक क्षेत्र के जगतपुर का निवासी था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत कराया. घटना मिलक थाना क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव के पास धमौरा बार्डर की है.