रामपुर: टांडा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बच्चों के झूले पर झूलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई, जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बुधवार के विवाद का गुरुवार को अंजाम
बुधवार को झूले का कारोबार करने वाले इस्तिकार और गांव के दो अन्य युवकों में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद देर रात किसी ने झूले वाले का स्पंज रहित गद्दा फाड़ दिया था. इस बात से खफा इस्तिकार पुलिस में शिकायत करने जा रहा था. तभी रास्ते में दूसरे पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
फायरिंग में 9 घायल, एक ने तोड़ा दम
विवाद के दूसरे दिन गुरुवार की शाम जब इस्तिकार के परिजन खेतों में काम कर रहे थे. उसी दौरान दूसरा पक्ष वहां आ धमका और फिर दोनों पक्षों में झड़प के बाद जमकर फायरिंग हुई. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से भी पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए.