उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बदमाश ने कारोबारी से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी - होटल कारोबारी आकाश रस्तोगी

रामपुर में एक बदमाश ने होटल कारोबारी से एक करोड़ रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
रामपुर कारोबारी

By

Published : Jul 15, 2022, 9:19 PM IST

रामपुर: शहर के होटल कारोबारी से बदमाश ने ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं नहीं देने पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी. कारोबारी ने इसकी शिकायत कोतवाली सिविल लाइन में की. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते रामपुर कारोबारी आकाश रस्तोगी


होटल व्यवसाई और पेट्रोल पंप के मालिक आकाश रस्तोगी ने 13 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

होटल कारोबारी आकाश रस्तोगी (Hotelier Akash Rastogi) ने बताया कि वह अपनी जमीन कॉलोनी बनाने का काम कर रहे थे. पिछले 3 साल से ऋतुराज ब्लैकमेल कर रहा है. कहता है मुझे पैसे दो नहीं तो मैं तुम्हें काम करने नहीं दूंगा. 3 साल पहले पुलिस को ऋतुराज के खिलाफ साक्ष्य देकर केस दर्ज कराया था. दो-तीन दिन पहले वह आरडीए दफ्तर गए तो तो वहां पर ऋतुराज आ गया. उसने मुझे गालियां दी और जान से मारने की कोशिश की. बरहाल मुझे वहां पर आकर लोगों ने बचा लिया. ऋतुराज ने मुझसे कहा कि केस वापस ले लो. नहीं तो 24 घंटे में तुम्हें या तुम्हारे घर वालों में से किसी एक को मार दूंगा.


यह भी पढ़ें:वाराणसी में 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि एक होटल व्यवसाई हैं. वह अपना कंस्ट्रक्शन का काम चला रहे थे. उसी संबंध में कोई पैसे के लिए उनको धमकी दे रहा था. पुलिस ने ऋतुराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रंगदारी और धमकी देने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details