रामपुर: शहर के होटल कारोबारी से बदमाश ने ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं नहीं देने पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी. कारोबारी ने इसकी शिकायत कोतवाली सिविल लाइन में की. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है.
होटल व्यवसाई और पेट्रोल पंप के मालिक आकाश रस्तोगी ने 13 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
होटल कारोबारी आकाश रस्तोगी (Hotelier Akash Rastogi) ने बताया कि वह अपनी जमीन कॉलोनी बनाने का काम कर रहे थे. पिछले 3 साल से ऋतुराज ब्लैकमेल कर रहा है. कहता है मुझे पैसे दो नहीं तो मैं तुम्हें काम करने नहीं दूंगा. 3 साल पहले पुलिस को ऋतुराज के खिलाफ साक्ष्य देकर केस दर्ज कराया था. दो-तीन दिन पहले वह आरडीए दफ्तर गए तो तो वहां पर ऋतुराज आ गया. उसने मुझे गालियां दी और जान से मारने की कोशिश की. बरहाल मुझे वहां पर आकर लोगों ने बचा लिया. ऋतुराज ने मुझसे कहा कि केस वापस ले लो. नहीं तो 24 घंटे में तुम्हें या तुम्हारे घर वालों में से किसी एक को मार दूंगा.