रामपुर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. गोली बदमाश की टांग में लगी है. उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश का गंभीर आपराधिक इतिहास है. उस पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि भोट थाना क्षेत्र में कोइली मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. थोड़ी दूर पर देखा कि एक बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया था और दूसरा बाइक के पास घायल अवस्था में पड़ा था. उसके पैर में गोली लगी हुई थी. 12 बोर का तमंचा उसके पास था और तलाशी में दो कारतूस भी 12 बोर के उसकी जेब से मिले.