उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में जाली करेंसी बनाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार - रामपुर पुलिस

यूपी के रामपुर में पुलिस ने जाली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 51,500 रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई है.

रामपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
रामपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 23, 2020, 9:49 PM IST

रामपुर:शहजाद नगर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने जाली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को रंगे हाथों जाली करेंसी बनाते हुए गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 51,500 रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई है. साथ ही जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस ने नदीम नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

शहजाद नगर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा नकली नोट बनाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त सूचना के आधार पर ककरौआ गांव में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने नदीम मियां को जाली करेंसी की छपाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मौके से 51,500 रुपये की जाली करेंसी एवं जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुई है.

गिरफ्तार अभियुक्तनदीम मियां पुत्र स्व. शकील मियां निवासी ककरौआ थाना शहजादनगर, रामपुर का रहने वाला है. अभियुक्त के पास से 51,500 रुपये की जाली करेंसी
50-50 के कुल 844 नोट- 42200 रुपये, 10-10 के कुल 930 नोट- 9300 रुपये व जाली रुपये बनाने का उपकरण बरामद किया गया है.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी नदीम मियां ने बताया कि वह असली नोट को प्रिंटर से स्कैन करके नकली नोट तैयार कर चमकीली टेप को नोटों पर लगाकर लेमीनेटर से निकालता है, जिससे नोट पर चमकीला टेप दिखने लगता है, जो असली की तरह दिखाई देते हैं. रंगों को प्रिंटर में डालकर नोटों की छपाई करता हूं, जिससे नोटों पर उसी के अनुरूप कलर दिखते हैं. कैंची व रेजर ब्लेडों से कागज की कटाई करता हूं और रबर बैण्ड से नोटों की गड्डियां बनाता हूं. इन्हीं जाली नोटों को बाजार में अलग-अलग दुकान पर घर का सामान खरीदने के लिए चला देता हूं.

पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना शहजाद नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना शहजाद नगर पुलिस ने ककरौआ गांव से नदीम नामक व्यक्ति को जाली करेंसी बनाते हुए और बनाई गई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान जब घर की तलाशी हुई तो उसके पास से 51,500 रुपये की जाली करेंसी मिली, जिसमें 50-50 के नोट हैं और 10-10 के नोट हैं. इसके अलावा जाली करेंसी बनाने में जो सामग्री लगती थी, वह सब बरामद हुई है. अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details