रामपुरः मुल्क के मौजूदा हालातों को लेकर रामपुर में सोलत पब्लिक लाइब्रेरी के अध्यक्ष डॉक्टर महमूद ने शम्स नावेद हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें नुपूर शर्मा के विवादित बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बयान है. इसे लेकर संयम बरता जाना चाहिए. उन्होंने देश की जनता से इस बयान को लेकर संयम बरतने की अपील की.
वहीं, वर्क चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल्ला तारिक़ ने कहा कि रामपुर गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. कहा कि यह बयान चूंकि राजनीतिक हो गया है इसलिए इतना बड़ा मुद्दा बन गया है. हमें इस माहौल को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए. उदयपुर की घटना को लेकर उन्होंने दुख जताया. कहा कि मोहम्मद साहब के मुंह पर उनकी तौहीन होती थी वे उन्हें माफ कर दिया करते थे. जो लोग भेदभाव कर रहे हैं, उनके लिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा.