रामपुरःजिले मेंचाइनीज मांझे पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन जगह-जगह दबिश देकर दे रही है. चाइनीज मांझे से अब तक रामपुर में कई लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही एक 6 साल की मासूम बच्ची की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने चाइनीज माझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर तक की कार्रवाई का जनता को भरोसा दिलाया.
इसी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में मांझा व्यापारियों के साथ एडीएम ने मीटिंग की. जिसमें साफ तौर से एडीएम ने चेतावनी दी कि अगर कोई चाइनीज माजा बेचते हुए पाया गया उसके खिलाफ गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई की जायेगी.
जनपद रामपुर में पतंग के शौकीन काफी लोग हैं, लेकिन जब से बाजार में चाइनीज मांझा आया है तब से यह शौक बहुत ही घातक हो गया है. चाइनीज मांझा हिंदुस्तान में प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी उसकी बिक्री हो रही है. रामपुर में भी धड़ल्ले से बिक रहा है इसी को लेकर आज एडीएम जेपी गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने मांझा व्यापारियों के संग एक बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी को चेतावनी दी है कि कोई भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा नहीं बेचेगा.