रामपुर:गांव बढ़पुरा शुमाली की पंचायत चुनाव में इस बार एनआरआई ने हिस्सा लिया है. मोहम्मद हनीफ वर्ष 2002 में गल्फ स्थित अमीर मुल्क कतर में नौकरी करने के लिए चले गए थे. वहां उन्होंने एक कंपनी में बतौर जनरल सुपरवाइजर के रूप में 17 साल तक नौकरी की. इसके बाद भी उनके जहन से अपने गांव की माटी की खुशबू महकती रही. इसलिए मोहम्म्द हनीफ ने अपने गांव लौटे और पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला लिया.
15 अप्रैल को होगी वोटिंग
एनआरआई रह चुके मोहम्मद हनीफ ने अपने गांव बढ़पुरा शुमाली से प्रधानी पद के लिए चुनावी ताल ठोकी है. शांत स्वभाव के मोहम्मद हनीफ गांव की गलियों में घूम-घूम कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं. जिले में 15 अप्रैल को वोटिंग होनी है. अब देखने वाली बात होगी कि मोहम्मद हनीफ विदेशी धरती के बाद स्वदेश में लोगों के दिलों को जीतते हैं या नहीं.