रामपुर: सांसद आजम खान की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आज पुलिस ने उनके आवास पर एक नोटिस चस्पा की है. यह नोटिस ग्राम सिगन खेड़ा के मझरा आलियागंज की जमीनों को कब्जा कर अपनी यूनिवर्सिटी में मिलाने को लेकर चस्पा किया गया है.
रामपुर: जमीन कब्जा मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे को नोटिस - रामपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सोमवार को सपा सांसद आजम खान के बेटे और पत्नी के नाम पुलिस ने नोटिस उनके आवास पर चस्पा किया है. ये नोटिस जमीनों को कब्जा कर मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने को लेकर दिया गया है.
आजम खान की पत्नी व बेटे
इसे भी पढ़ें -रामपुर: आजम खां की पत्नी पर 30 लाख का जुर्माना
पत्नी और बेटे को नोटिस -
- सपा सांसद आजम खान की पत्नी और बेटे के नाम पुलिस ने नोटिस जारी की है.
- पत्नी तंजीम फात्मा और बेटे अदीब आजम खान को अपने बयान तीन दिन के अंदर महिला थाने में दर्ज कराने को कहा गया है.
- जमीनों के कब्जे के बारे में इन से पूछ-ताछ की जायेगी.
- तंजीम फातमा मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की सचिव और अदीब आजम खान सदस्य हैं.
Last Updated : Sep 9, 2019, 3:03 PM IST