रामपुर: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. जिला प्रशासन ने आजम खान को तीन नोटिस अलग-अलग विभाग की ओर से जारी किए हैं. अब इन सभी का जवाब आजम खान को जल्द देना है.
प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी को भेजा नोटिस, सरकारी सड़क कब्जाने पर 3 दिनों में मांगा जवाब - rampur pwd
जिले में लोक निर्माण विभाग ने जमीन कब्जाने के मामले में जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि फाइनल नोटिस देकर तीन दिनों का समय दिया गया है. अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, की जायेगी.
आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े ताजा तीन मामले
- श्रमायुक्त ने 1 करोड़ 37 लाख का सेस जमा न करने के मामले में जौहर यूनिवर्सिटी को आरसी जारी कर दिया है.
- लोक निर्माण विभाग ने जौहर यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है कि वे तीन दिन के अन्दर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में बनी सरकारी सड़क को जनता के लिये खाली कर दे.
- डीएम ने यूनिवर्सिटी में बनी टंकी का पानी आम लोगों तक न पहुंचाने समेत आजम खान से जुड़े और मामलों की जांच के लिए आठ सदस्यों की समिति गठित की है.
लोक निर्माण विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर 2 किलोमीटर मुख्य मार्ग से लगभग साढ़े ग्यारह किलोमीटर की एक रोड है, जो सरकारी भूमि पर आम जनता के लिए सरकारी पैसे से बनाई गई थी. उस रोड को आम लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है. वे यूनिवर्सिटी कैम्प्स में कर ली गई है. इसी को लेकर पीडब्लूडी ने पहले भी एक नोटिस दिया था, लेकिन अब फिर पीडब्ल्यूडी ने फिर एक फाइनल नोटिस दिया है ताकि वे अपनी तैयारी कर ले और उनको तीन दिन का समय दिया गया है. अगर नहीं हटाया गया तो हम बलपूर्वक हटा देंगे और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जायेगी.
आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी