रामपुर: सपा सांसद आजम खां के करीबियों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आजम खां के बेहद करीबी माने जाने वाले कई लोगों के घर नोटिस चस्पा की गई है. इसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां सहित अन्य कई लोगों के घर पर कोर्ट के आदेश पर 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया. साथ ही साथ इन सभी लोगों के घरों के बाहर मोहल्लों में ढोल बजाकर मुनादी भी कराई. पुलिस ने अनाउंसमेन्ट करते हुए मोहल्ले वालों से अपील की है कि यह मुकदमों में वांछित हैं और इसकी सूचना पुलिस को दें.
सपा सांसद आजम खां के बहुत ही करीबी और पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खां पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं और वह कई मामलों में आरोपी हैं. पिछले कई महीनों से वांछित होने के बाद भी वह कोर्ट में अभी तक एक बार भी पेश नहीं हुए. पुलिस को इन वांछित अपराधियों की सरगर्मी से तलाश है. अब मौजूदा हालात में पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खां की पत्नी नगर पालिका चेयरमैन है. थाना गंज कोतवाल रामवीर सिंह अपने पूरे दलबल के साथ सपा सांसद आजम खां के बेहद करीबी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां के आवास पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर उनके घर पर नोटिस चस्पा किए. उसके बाद उन्होंने माइक से मोहल्ले वालों को अपील के तौर पर ऐलान किया.