रामपुरः जिले में आजम खां का जौहर यूनिवर्सिटी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला प्रकाश में आ गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को सांसद आजम खां और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर नोटिस जारी किया है. सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ न लेने की वजह से आजम खां के आवास पर दो नोटिस चस्पा किए गए हैं.
आजम खां के आवास पर दो नोटिस चस्पा-
रामपुर के कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद आजम खां इन दिनों सुर्खियों में है. ताजा मामला आजम खां की सुरक्षा को लेकर सामने आया है. सपा सांसद आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और वही उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं.