उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. दरअसल आजम खां व तंजीन फातिमा पर आरोप है कि जालसाजी करते हुए उन्होंने अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के नाम दो जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे थे.

गैर जमानती वारंट जारी.

By

Published : Nov 20, 2019, 2:10 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:34 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. दरअसल आजम खां व तंजीन फातिमा पर आरोप है कि जालसाजी करते हुए अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के नाम पर दो जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे थे. इसपर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.

मामले की जानकारी देते वकील.

सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. आजम खां के खिलाफ कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. दरअसल आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने अपने विधायक बेटे की दो जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे थे. इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. आज यानी कि 20 नवंबर को आजम खां, अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फातिमा को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन ये लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जबकि भाजपा नेता आकाश सक्सेना अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश हुए थे.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: आय से अधिक सम्पत्ति में अवर अभियंता को कारावास, पत्नी की शिकायत पर हुई थी जांच

Last Updated : Nov 20, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details