रामपुरःलोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन छह जून तक होंगे. इसी के मद्देनजर रामपुर सीट से बीजेपी ने घनश्याम लोधी के नाम का ऐलान किया है. ऐसे में अब सपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम के ऐलान को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं. इन सबके बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम खान राजा नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे.
उन्होंने एक नामांकन पत्र अपने नाम से और दूसरा नामांकन पत्र आजम खान की पत्नी डॉक्टर ताज़ीन फातिमा के नाम से खरीदा. हालांकि अभी तक सपा ने किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में आजम खान की पत्नी के नाम पर नामांकन पत्र खरीदने के बाद उनके नाम की भी चर्चाएं तेज हो गईं हैं. हालांकि अभी सब कयासबाजी है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव: रामपुर में आज़म को घेरने का बीजेपी प्लान, दलित चेहरे पर लगाया दांव