उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने की रामपुर डीएम की तारीफ

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस सुरेंद्र राम को एक सप्ताह के लिए रामपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल अधिकारी बनने के बाद वह शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे.

रामपुर के नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
रामपुर के नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

By

Published : May 9, 2020, 3:52 PM IST

रामपुर:जिले के नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम लॉकडाउन सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी तहसील क्षेत्रों की बाजारों, क्वारंटाइन सेंटर और शेल्टर होम में सुविधाओं का जायजा लिया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रामपुर नोडल अधिकारी के तौर पर आईएएस सुरेंद्र राम को जिम्मेदारी सौंपी है. नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को तहसील स्वार के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने वहां क्वारंटाइन सेंटर, शेल्टर होम और पुलिस पिकेट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद वह तहसील मिलक में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे.

क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम .

नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने बताया कि शासन स्तर से उनको 7 मई से एक सप्ताह के लिए रामपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसलिए रामपुर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. यहां जिलाधिकारी और उनकी टीम की मेहनत से व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details