रामपुर:जिले के नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम लॉकडाउन सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी तहसील क्षेत्रों की बाजारों, क्वारंटाइन सेंटर और शेल्टर होम में सुविधाओं का जायजा लिया.
नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने की रामपुर डीएम की तारीफ - लॉकडाउन 3
उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस सुरेंद्र राम को एक सप्ताह के लिए रामपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल अधिकारी बनने के बाद वह शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रामपुर नोडल अधिकारी के तौर पर आईएएस सुरेंद्र राम को जिम्मेदारी सौंपी है. नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को तहसील स्वार के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने वहां क्वारंटाइन सेंटर, शेल्टर होम और पुलिस पिकेट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद वह तहसील मिलक में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंचे.
नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने बताया कि शासन स्तर से उनको 7 मई से एक सप्ताह के लिए रामपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसलिए रामपुर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. यहां जिलाधिकारी और उनकी टीम की मेहनत से व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं.