उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी ने देखा जिला अस्पताल, जानें कैसा मिला हाल - रामपुर जिला अस्पताल का दौरा

यूपी के रामपुर जिले की नामित नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव अपर्णा यू ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा किया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बीमारों और तीमारदारों का हालचाल जानने के साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

जिले की नोडल अधिकारी.
जिले की नोडल अधिकारी.

By

Published : Dec 29, 2020, 8:04 PM IST

रामपुर: जिले के नामित नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव अपर्णा यू ने रामपुर का दो दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही जिला अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीमारों और उनके तीमारदारों का हालचाल जाना. उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए.

जिले की नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव अपर्णा यू रामपुर पहुंची. उन्होंने दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्रामीण इलाकों में सरकार की योजनाओं की हकीकत जानी. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर स्थित मंडी परिषद में धान क्रय केंद्र का भी मुआयना किया.

लाभार्थियों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ
नोडल अधिकारी ने सबसे पहले विकास भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने इन योजनाओं को पारदर्शी बनाने की बात कही. इसके बाद नोडल अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचीं और वहां भर्ती मरीजों से बात की. इत दौरान उन्होंने समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

जरूरत होने पर कराएं वैक्सीनेशन
नोडल अधिकारी अपर्णा यू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अस्पताल में एक-दो ऐसे मरीज देखे हैं जो बार-बार निमोनिया और डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं. इस संबंध में सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिया है कि वे ऐसे क्षेत्र में वैक्सीनेशन जरूर कराएं. उस क्षेत्र का सर्वे कराएं कि वहां से ऐसे अन्य मरीज तो नहीं आ रहे. यदि ऐसा है तो वहां पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details