उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवाब काजिम अली खां ने आजम खान पर किया पलटवार, बोले-किन्नरों के साथ उनके तालुकात - latest news of rampur

नवाब साहब के बेटे और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां (Former Minister Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नवेद मियां ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. खबर में पढ़िए क्या कहा?

etv bharat
नवाब काजिम अली खां

By

Published : Jun 15, 2022, 7:01 PM IST

रामपुर: रामपुर का लोकसभा उपचुनाव का जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आते जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का पारा सिर चढ़कर बोल रहा है. मंगलवार की रात आजम खान ने मंच से नवाब परिवार को और नवाबों को काफी अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी का इस्तेमाल किए थे, जिसको लेकर नवाब परिवार में आक्रोश है.अब बुधवार को नवाब साहब के बेटे और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां (Former Minister Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नवेद मियां ने पटवार करते हुए आजम खान को जिंदा लाश कह डाला.

डरपोक आर कायर है आजम खान

इसे भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

गौरतलब है कि आजम खान ने कहा था कि नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को 3,000 वोट विधानसभा चुनाव में मिले थे. जबकि 3,000 से ज्यादा रामपुर में किन्नर हैं. किन्नरों के वोट भी नहीं उन्हें नहीं मिले. अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी पर नवाब काजिम अली खां ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान को कैसे पता कि तीन हजार से ज्यादा किन्नर हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किन्नरों के साथ उनके तालुकात जरूर होंगे. नावेद मियां ने कहा कि ढाई साल में आजम खान के जिस्म के सभी पुर्जों पर जंग लग गया है. इसलिए तेल लगाने का काम वे किन्नरों से ही कराते हैं. उन्होंने कहा कि आजम का वास्ता तो किन्नरों से ही रहता है.

आजम खान ने एक और एक और बयान दिया था कि एक तरफ नवाब साहब नाचते थे और एक तरफ तवायफ. तवायफ बेहोश होकर गिर जाती थी और नवाब साहब एक घुंघरू पर नाचते थे. इस पर पलटवार करते हुए नवाब काजिम अली खां ने कहा कि उस जमाने में इनके मां-बाप जिंदा थे. उन्होंने कहा कि आजम खान डरपोक और कायर है. गौरतलब है कि रामपुर का नवाब खानदान (Nawab family of Rampur) जिन्होंने लगभग 175 साल रामपुर में राज किया. मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी में अहम भूमिका निभाने वाले नवाब खानदान की कांग्रेस में बड़ी भूमिका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details