रामपुर: बाल मजदूरी अपराध है, लेकिन समाज के ठेकेदार इसको अपराध नहीं मानते हैं. ये लोग नियमों को दरकिनार करते हुए मासूम बच्चों से मजदूरी करवाते हैं. ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत कैमरी से सामने आया है. यहां वार्ड 1 में ठेकेदार मासूम बच्चों से नाली सफाई करा रहा था. इसका वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान ले लिया है. उन्होने इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी और ईओ नगर पंचायत को सौंपी है. जिलाधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
नाली साफ कर रहे थे बच्चे, वीडियो हुआ वायरल
रामपुर में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है. अधिकारी यहां पर नियमों को दरकिनार कर बच्चों से मजदूरी करवा रहे हैं. जिले में बच्चों के नाली साफ करने का एक वीडियो वायरल हुआ है.
जिले के नगर पंचायत कैमरी के वार्ड नंबर 1 में नाली सफाई का कार्य चल रहा था. इसमें मासूम बच्चे नालियों की सफाई कर रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने इसकी जांच शुरू करा दी है. इसकी जांच उप जिलाधिकारी बिलासपुर और ईओ को सौंपी है. सफाई करने वालों बच्चों से बात करने पर पता चला कि ठेकेदार यह काम करा रहा है. ठेकेदार इस काम के लिए उन्हें 50 रुपये देने का वादा करते हैं.
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने संज्ञान ले लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ है. उन्होंने उप जिलाधिकारी बिलासपुर और ईओ केमरी को जांच के लिए कहा है. जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि वीडियो में बच्चे काम करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.