उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह, बच्चों का कराया खतना

रामपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके दोस्त ने उसकी पत्नी व दो बच्चों को सहारा देने की नियत से अपने घर में रखा और उसके बाद उन तीनों का धर्म परिवर्तन कराकर विधवा महिला से शादी कर ली. मामला दो समुदायों का देख पुलिस तुरंत हरकत में आई. तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह
धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह

By

Published : Jun 13, 2021, 4:18 PM IST

रामपुर : जिले के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव से धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोस्त की अचानक हुई मौत के बाद एक युवक ने उसके पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिया. साथ ही विधवा महिला से मृतक के दोस्त ने शादी कर ली. यही नहीं उसने उसके दोनों बच्चों का खतना भी करा दिया है. मामला उजागर होने के बाद, तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.


आरोप के अनुसार, जनपद रामपुर के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के बेरूआ गांव निवासी महफूज ने सिख समुदाय की एक महिला और उसके दो बच्चों का धर्म परिवर्तन कराकर महिला से शादी कर ली. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस तुरंत बेरुआ गांव पहुंची और वहां पर गोपनीय तरीके से मामले की जानकारी की. मामला सही निकलने पर पुलिस आरोपी महफूज के घर पहुंची. महफूज के घर पर एक महिला बैठी थी, जिसने अपना नाम हरजिंदर कौर बताया. उसके दो बेटे थे, एक 12 साल का राहुल, और दूसरा 10 साल का सुमित.

धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह


हरजिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि 8 मई को उसके पति हरकेश कि उत्तराखंड में एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी. महफूज उसके पति का दोस्त था. इसी वजह से महफूज उसे और उसके दोनों बेटों को अपने गांव ले आया. यहां उसने पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया, उसके बाद उससे निकाह किया. निकाह के बाद उसका नाम गुलिस्ता रख दिया और उसके बेटों का नाम फरमान और अनस रख दिया. महिला ने बताया कि अभी उसके बेटों का भी खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया है. हालांकि ये सबकुछ रजामंदी से ही हुआ है.

इस मामले पर मुख्य आरोपी महफूज की मां मुमताज ने बताया कि यह पूरा मामला पुलिस तक ग्राम प्रधान ने पहुंचाया है. महिला 3 साल से उसके लड़के के साथ है. मुमताज का कहना था कि उसने अपने लड़के को मना भी किया. साथ ही उसने महिला को भी कहा था कि वो, उसके बेटे का पीछा छोड़ दे, यहां मत आया कर. लेकिन वह पीछा नहीं छोड़ रही थी. निकाह हुए 5 दिन हो गए हैं, और इन लड़कों का खतना परसों हुआ है. सब काम दोनों की रजामंदी से हुआ है.

इसे भी पढ़ें-धारदार हथियार से पुत्र ने ही पिता का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया, थाना शाहबाद में बेरूआ गांव पड़ता है. पुलिस को सूचना मिली कि बाहरी महिला को गांव में लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी, उसके परिजन व सहयोगियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details