उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः उलेमा फैज़ान मियां ने एसपी से किया बेकसूरों की रिहाई की मांग - यूपी ताजा समाचार

यूपी के रामपुर के उलेमा फैज़ान मियां ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने जिले में 21 तारीख को हुए उपद्रव में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की.

etv bharat
रामपुर उलेमा फैज़ान मियां ने एसपी से की मुलाकात.

By

Published : Jan 1, 2020, 7:20 PM IST

रामपुर: उलेमा फैज़ान मियां ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने जिले में 21 तारीख को हुए उपद्रव में गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की. उनका कहना था कि पहले पुलिस जांच करे. उसके बाद दोषी साबित होने वाले को ही जेल भेजा जाए. बाकी बेकसूरों को रिहा किया जाए.

रामपुर उलेमा फैज़ान मियां ने एसपी से की मुलाकात.

बेकसूरों को छोड़े पुलिस
उलेमा फैज़ान मियां का कहना है कि बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने जेल में बंद लोगों को रिहा करने की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया है कि जो बेकसूर है, वे किसी भी कीमत में जेल नहीं जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद फैज़ान मियां ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा 21 तारीख को हमने एक कार्यक्रम रखा था, जिसको सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए रद्द कर दिया गया था. उसी को लेकर कुछ मामला हुआ था, जिसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था.

एसपी को सौंपा पत्र
कई लोगों के एफआईआर में भी नाम है, जिसको लेकर हमने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. उनको 98 लोगों की एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसमें वे लोग हैं, जिनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

एसपी से जांच की मांग
उलेमा फैज़ान मियां ने बताया कि उन्होंने एसपी से जांच की मांग की है. उनसे कहा गया है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करें और जो बेकसूर हैं, उन्हें छोड दें. फैज़ान मियां ने बताया कि एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेकसूर लोगों को छोड़ दिया जाएगा.

इसे भी करें:- रामपुर: CAA को लेकर प्रदर्शन जारी, BJP जिलाध्यक्ष ने किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details