रामपुर: अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. उन्होंने अपने खून से 'जय श्री राम' भी लिखा. उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है.
मुस्लिम व्यक्ति का ममता को जवाब, अपने खून से लिखा 'जय श्री राम'
एक मुस्लिम व्यक्ति ने खून से 'जय श्री राम' लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस व्यक्ति का कहना है कि ममता बनर्जी ने पूरे राष्ट्र में अराजकता का माहौल बना रखा है. खास तौर से बंगाल में जम्हूरियत को खत्म कर हिटलर शाही का माहौल बना रखा है.
बंगाल में है तानाशाही माहौल:
- अंबेडकर पार्क में फरहत अली खान ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
- फरहत ने ममता बनर्जी पर बंगाल में अराजकता का माहौल बनाने का आरोप लगाया.
- उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में हिटलर शाही का माहौल बना रखा है.
- ममता बनर्जी धार्मिक नारे लगाने वालों पर लाठी चार्ज करती हैं और उन्हें जेल में बंद करा देती है.
- बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हिटलर शाही पर उतारू हैं. उन्होंने वहां का माहौल इतना खराब कर रखा है कि लोग अपने धर्म का पालन नहीं कर पा रहे हैं. आज हमने एक धार्मिक नारा 'जय श्री राम' को अपने खून से लिखा है. हिंदुस्तान का मुसलमान जहां इस्लाम की कदर करता है वहां वह श्रीराम से भी प्यार करता है. हमारे लिए श्रीराम भी उतने प्यारे हैं, जितना हमारे लिए रहमान कहना.
-फरहत अली खान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ