रामपुर :जिले के कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते के देवर के प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर पति की ही हत्या करा दी. इसके बाद पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी भी दर्ज करा दी. पुलिस पति की तलाश कर रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी काे हिरासत में ले लिया. सख्ती दिखाने पर महिला ने सारे राज उगल दिए. पत्नी ने एक लाख 60 हजार में सुपारी देकर हत्या कराई थी. घटना में 5 लोग शामिल थे. 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार काे अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने घटना का खुलासा किया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामपुर कोतवाली क्षेत्र के नाहिद सिनेमा के पास रहने वाला राजीव कुमार बिजली घर में कार्यरत था. 28 फरवरी को उसकी पत्नी सीमा ने कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस राजीव कुमार को तलाशने में लगी थी. पत्नी पर कुछ शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस पर पत्नी ने सारा राज उगल दिया. राजीव कुमार की पत्नी सीमा के उसके तहेरे देवर से प्रेम संबंध थे. पति इसमें रुकावट बन रहा था. इसी के लिए सीमा ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर पति की हत्या करा दी.