उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अब्बास नकवी ने 'अटल पार्क' का किया उद्घाटन - अटल बिहारी वाजपेयी जयंती 2020

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती के मौके पर रामपुर में अटल पार्ट का उद्घाटन किया. पार्क का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया.

'अटल पार्क' का किया उद्घाटन
'अटल पार्क' का किया उद्घाटन

By

Published : Dec 25, 2020, 2:05 PM IST

रामपुर:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में अटल पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के जल संचयन राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

अटल पार्क का उद्घाटन.

जनपद रामपुर के पंवारिया स्थित अटल पार्क का निर्माण रेडिको खेतान फैक्ट्री ने कराया था. आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस पार्क का उद्घाटन किया गया. मुख्तार अब्बास नकवी ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्क का उद्घाटन किया.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत राजनीतिक क्षेत्रों से बहुत ऊपर उठकर थी. आज भी न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया उनके विचारों और उनके कामों से प्रेरणा लेती है. अभी कुछ दिन पहले ही अटल पार्क बना है और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इसका उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details