रामपुरःकैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी विजयादशमी पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कैबिनेट मंत्री सपसे पहले सनातन रामलीला ग्राउंड पहुंचे जहां पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने उनका जोरदार स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंच पर बैठकर रामलीला ग्राउंड लगे मेले को देखा. वहीं, उन्होंने ग्राउंड में जाकर राम और रावण का तिलक किया. इसके बाद उन्होंने गुब्बारे छोड़कर रामलीला का शुभारंभ किया.
दुनिया को आतंक और अराजकता से बचाना है तो भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलना होगाः मुख्तार अब्बास नकवी - रामपुर समाचार
यूपी के रामपुर में विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद से बचाना है तो भगवान राम के बताए रास्ते पर चलना होगा.
इसे भी पढ़ें-एक ऐसी रामलीला...जहां लंकेश बने तीन कलाकारों की अब तक हो चुकी है मौत
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के नौ दिन समाप्त होने के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. दशहरा का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भक्त मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को दशहरा मनाया जाता है. मान्यता है कि दशहरे के दिन ही प्रभु श्रीराम ने रावण का संहार किया था, इसलिए इस दिन को विजयादशमी भी कहा जाता है. दशहरे के दिन जगह-जगह पर मेले का आयोजन होता है, साथ ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले फूंके जाते हैं. असत्य पर सत्य की जीत के इस प्रतीक के दिन लोग अपने मित्रों, परिजनों और रिश्तेदारों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं.