रामपुर : भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद साफ हुआ हो. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ नहीं होते तो अभी 500 साल और रामलला को टेंट में रहना पड़ता. यह बात रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कही.
मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को भाजपा के स्वच्छता अभियान के तहत शंकरपुर में शंकर मंदिर पर झाड़ू लगाई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा कि एक चीज बहुत साफ है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण सभी के लिए बहुत ही गौरवान्वित घटना है. इस घटना में देश के 145 करोड़ हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के राम भक्त अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जिस तरह से 500 साल से मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने उसके बाद कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया. इससे एक बात बहुत स्पष्ट है कि इनकी भावना कभी भी अयोध्या के राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण की नहीं रही है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ नहीं होते तो अभी 500 साल और रामलला को टेंट में रहना पड़ता.