उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद की फैक्ट्री' - राष्ट्रीय अभियान एक राष्ट्रीय संविधान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता और जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और इसको खत्म करना जरूरी है.

mukhtar abbas naqvi in rampur

By

Published : Sep 16, 2019, 7:13 PM IST

रामपुरः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, छात्रों और बुद्धिजीवी लोगों से अनुच्छेद 370 के बारे में चर्चा की.

संबोधित करते कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.


रामपुर के कार्यक्रम में पूर्व सांसद जयप्रदा और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे. वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और इसको खत्म करना जरूरी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान खुद अपनी बर्बादी की इबारत लिख रहे हैं, उनकी बर्बादी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान यह कहता फिर रहा है कि इस्लामिक देशों को मदद करना चाहिए इस्लाम खतरे में आ गया है.


इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस्लाम नहीं उनका आतंकवाद खतरे में आ गया है. आतंकवादी खतरे में आ गए हैं. उसको इस्लाम से जोड़कर इस्लाम को अपमानित मत करो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है आज पूरी दुनिया एक स्वर में कह रही है कि आतंकवाद की फैक्ट्री को नेस्तनाबूत कर दो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details