रामपुर: तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. रामपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. यहां से बीजेपी ने जहां जयाप्रदा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे आजम खां समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने किया मतदान, कहा- इस बार मोदी जी के काम पर हो रहा चुनाव - third phase election
जिला विकास ग्राम संस्थान दनियापुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी पत्नी सीमा नकवी के साथ मतदान किया. केंद्रीय मंत्री ने आम जनता के साथ लाइन में लगकर मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
जिला विकास ग्राम संस्थान दनियापुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का ये महापर्व है और इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है. पहला चुनाव मोदी जी के नाम पर हुआ था. यह चुनाव मोदी जी के काम पर हो रहा है.