रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार देर रात अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे. रविवार को सुबह उन्होंने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यह मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर थी. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग मंथन किया. बातचीत के दौरान जनपद रामपुर के सभी भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लेकर किया मंथन - जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
यूपी के रामपुर में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं संग बातचीत की. केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार हज यात्रा संपन्न नहीं हो पाएगी, क्योंकि वहां की सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिए गए बयान 'भाजपा समाजवादी के जिला पंचायत सदस्य को धमका रही है'. इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ऐसा है एक बहुत पुरानी कहावत है कि अंगूर खट्टे हैं. उनको इस बात का एहसास अच्छी तरह है कि उनके पास न संख्या है और न ही अच्छी सोच है, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बार होने वाली हज को लेकर कहा 2021 में हज यात्रा नहीं हो पाएगी. सऊदी अरब की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो सऊदी अरब के बाहर के हज यात्री हैं वह यहां नहीं आएंगे. उनका जो निर्णय है हम उसके साथ हैं. कोरोना के दौरान लोगों की सेहत और सलामती के लिए यही ठीक है.