उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार - रामपुर जौहर युनिवर्सिटी

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को जौहर युनिवर्सिटी से रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि यह युनिवर्सिटी में चल रही पुलिस जांच में बाधा पहुंचा रहे थे.

अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 31, 2019, 2:28 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान के विधायक बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि यह जौहर युनिवर्सिटी में चल रही पुलिस जांच में बांधा पहुंचा रहे थे. पुलिस इन्हें कहां ले गई है फिलहल इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सपा नेता के विधायक बेटे गिरफ्तार-

  • रामपुर के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • स्वार टांडा से मौजूद विधायक अब्दुल्ला आजम पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • अब्दुल्ला आजम पर गलत दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट बनवाने का आरोप था.
  • आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने मंगलवार को रेड मारी थी.
  • पुलिस के जांच में बाधा पहुंचाने का भी आरोप था.
  • मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद की गई.
  • मंगलवार को इसके चलते युनिवर्सिटी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details