उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खान की जमानत अर्जी पर अब 30 जुलाई को होगी सुनवाई - जमानत अर्जी

आजम खान की जमानत अर्जी पर अब 30 जुलाई को सुनवाई होगी. सोमवार यानी आज शत्रु संपत्ति मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील देरी से पहुंचे जिस कारण सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.

आजम खान
आजम खान

By

Published : Jul 12, 2021, 8:08 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शत्रु संपत्ति के मामले में सांसद आजम खां की जमानत अर्जी को लेकर सोमवार यानी आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी. आजम खान को आज भी कोई राहत नहीं मिली. उनकी जमानत अर्जी पर अब 30 जुलाई को सुनवाई होगी.

बता दें कि शत्रु संपत्ति के मामले के अलावा अन्य तीन मामलों (दो जन्म जन्म प्रमाण पत्र,दो पेन कार्ड और दो पासपोर्ट) में ट्रॉयल होना था.इन मामलों में आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुला आजम आरोपी बनाए गए हैं. इन तीनों मामलों में भी अगली तारीख मुकर्रर की गई.

जानकारी देते वादी पक्ष के वकील संदीप सक्सेना.

इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि तीनों मामलों में आरोप तय होने थे. सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के अधिवक्ता कोर्ट में लेट पहुंचे. जिसकी वजह से आरोप पत्र बन नहीं पाए. जिसकी वजह से अगली सुनवाई के लिए तारीख दी गई है. दो जन्म प्रमाण पत्र वाले में 3 अगस्त, दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट वाले मामले में 4 अगस्त की तारीख दी गई है.

इसे भी पढ़ें- योगी के संगठन प्रभारी ने की आजम खान की तारीफ

सांसद आजम खां के खिलाफ साल 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के आरोप में अजीम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां बीते सवा साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. हालांकि शत्रु संपति मामले में अब्दुल्ला आजम की जमानत हो चुकी है.वहीं, आजम खां की पत्नी विधायक डॉ. तजीन फातिमा जेल से रिहा हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details