उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कांग्रेस नेता के एक्सीडेंट मामले में आजम खां पर हत्या का आरोप - रामपुर सांसद आजम खान पर कांग्रेस नेता को मारने का लगा आरोप

सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल कुछ दिन पहले हुए कांग्रेस नेता मतीउर रहमान उर्फ बबलू का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्होंने आजम खां पर हत्या का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता ने आजम खान पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Oct 9, 2019, 11:09 PM IST

रामपुर: कांग्रेस नेता मतीउर रहमान बबलू पर जानलेवा हमले का आरोप सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे पर लगा है. घायल नेता की पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा है कि उनको सांसद आज़म खां और उनके बेटे ने मारने की कोशिश की है, जिसकी जांच कराई जाए.

कांग्रेस नेता ने आजम खान पर लगाया हत्या का आरोप.

आजम खान पर लगा हत्या का आरोप
कांग्रेस नेता मतीउर रहमान बबलू का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बुधवार को उस वक्त सियासत गरमा गई, जब कांग्रेस नेता ने सांसद आजम खान और उनके बेटे पर जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया और उनके खिलाफ एसपी को तहरीर दी.

किसानों के हक के लिए लड़ने की कही बात
कांग्रेस नेता ने बताया कि 3 तारीख को आ रहे थे तभी शाहजहांपुर रोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी कार पलट गई. सड़क किनारे गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आ गईं. उन्होंने बताया कि आजम खान के खिलाफ वह रामपुर के किसानों की लड़ाई काफी लंबे समय से लड़ रहे थे.

उनका इस तरह किसानों का साथ देना आजम खां को पसंद नहीं आया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मैं अस्पताल में भर्ती था तभी एक शख्स आया और उसने मुझसे कहा कि 'देखा आजम खान से टकराने का नतीजा और अगली बार बिल्कुल ही काम खत्म हो जाएगा तुम्हारा'.

उन्होंने कहा कि आज मैंने आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ एसपी को, डीएम को, सीओ को तहरीर दी है और प्रधानमंत्री समेत गृहमंत्री को भी पत्र लिखा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसकी जांच कराई जाए.

हमारे पास तहरीर आई है, जिसमें कांग्रेस नेता ने बताया है कि उनका शाहजहांपुर रोड पर एक्सीडेंट हुआ था. इसकी जांच करके जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. तहरीर में पूर्व मंत्री आजम खान पर आरोप लगाया गया है.
-सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details