उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आदेशों की धज्जियां उड़ा रही पुलिस, सीमाएं सील होने के बावजूद भी मूवमेंट जारी - rampur latest news in hindi

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. वहीं यूपी के रामपुर में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. यहां सीमाएं सील होने के बावजूद मैन मूवमेंट जारी दिखा.

movement of vehicles continues even after the borders are seized in rampur
आदेशों की धज्जियां उड़ा रही पुलिस, सीमाएं सीज होने के बावजूद भी मूवमेंट जारी

By

Published : Mar 31, 2020, 12:32 PM IST

रामपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने प्रदेश में सभी जिलों की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं. ताकि बाहर से आ रहे लोग बिना अनुमति और प्रशासन की जानकारी के आवागमन ना कर सके. जिसके मद्देनजर रामपुर के जिलाधिकारी ने भी रामपुर की सीमाओं को सील करा दिया है. जिलाधिकारी का कहना है. कि केवल खाने-पीने और कृषि हेतु जरूरी चीजें सीमाओं से होकर आएंगी.

इसके अलावा किसी भी तरह से मैन मूवमेंट नहीं किया जा सकेगा. जबकि सीमाओं पर तैनात पुलिस पूछताछ के बाद लोगों को अंदर आने दे रही है. जिसमें प्राइवेट वाहनों से लेकर रोडवेज की सवारियों से खचाखच भरी बसें भी शामिल हैं. जिसको देखकर साफ झलकता है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का कितना ढीला रवैया है. जो शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है.

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया हमने रामपुर की सारी सीमाएं सील कर दी हैं. वहीं किसी भी प्रकार के मैन मूवमेंट को रोक दिया है, लेकिन जो आवश्यक वस्तुएं हैं. उनकी सप्लाई निरंतर चलती रहेगी. साथ ही किसी भी आवश्यक सामान को लेकर जाने वाली गाड़ियों को चेकिंग के बाद जाने दिया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपूर्ति प्रभावित ना हो, लेकिन अब किसी भी प्रकार से मैन मूवमेंट नहीं होगा. हमने सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

जिलाधिकारी ने बताया अब रामपुर के अंदर कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. साथ ही जो लोग बाहर से पहले वापस आए हैं, उनको हमने क्वॉरेंटाइन करने के लिए कह दिया है. उन्हें क्वॉरेंटाइन करके मॉनिटरिंग की जा रही है. सबके रिकॉर्ड हमारे पास हैं. उनका ऑब्जरवेशन हम कर रहे हैं. साथ ही जो लोग बाहर के हैं और रामपुर में आए हुए हैं. उनकी भी व्यवस्था हमने कर ली है. यहां आश्रम पद्धति विद्यालय में 400 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसके अलावा फिजिकल ट्रेनिंग कॉलेज है, मुर्तजा स्कूल है. इस तरह से हमारे पास लोगों को क्वरंटाइन के लिए किसी तरह की कमी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details