उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में गिरफ्तार PFI सदस्य की मां ने लगाई इंसाफ की गुहार - हाथरस कांड में पीएफआई

यूपी के मथुरा जिले से पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में एक रामुपर जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार पीएफआई सदस्य आलम की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

गिरफ्तार PFI सदस्य की मां
गिरफ्तार PFI सदस्य की मां

By

Published : Oct 8, 2020, 6:00 PM IST

रामपुर:यूपी केमथुरा जिले में पीएफआई संगठन से संबंध होने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक युवक रामपुर का रहने वाला है. मथुरा से मिली जानकारी के आधार पर एलआईयू की टीम गिरफ्तार युवक के घर पहुंचकर जानकारी हासिल की. गिरफ्तार पीएफआई सदस्य की मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाता है. गिरफ्तार सदस्य के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का किसी भी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है.

गिरफ्तार PFI सदस्य की मां
शक के आधार पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
हाथरस कांड को लेकर पुलिस और खुफिया तंत्र काफी अलर्ट है. पुलिस को सोमवार रात भनक लगी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद मथुरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया. कार में चालक समेत चार लोग सवार थे. पुलिस को शक है कि इनका संबंध पीएफआई से है. टैक्सी चालक आलम रामपुर का रहने वाला है.


गिरफ्तार पीएफआई सदस्य मोहम्मद आलम की मां नईम जहां ने बताया कि मेरा बेटा गाड़ी बुकिंग पर लेकर मथुरा जा रहा था. मथुरा से पहले टोल पर उसको पकड़ लिया गया. उसमें तीन लोग और थे. यह नहीं पता वह लोग कौन थे, उसने तो बुकिंग की थी. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा 10 साल से गाड़ी चला रहा है.

पीएफआई सदस्य की मां ने बताया कि हमारे पास पूछताछ करने के लिए घर पर कई अधिकारी भी आए थे. उसकी मां ने बताया कि मैंने ऐसी कोई गलत हरकत अपने बेटे में नहीं देखी.

गिरफ्तार पीएफआई सदस्य मोहम्मद आलम की मां ने कहा कि हम इंसाफ मांगते हैं. मेरा बेटा बेकसूर है. उसे किसी भी केस में नहीं रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details