रामपुर: जिले के थाना खजुरिया में एक मां ने अपने ही बेटे को रिश्तेदारों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. बेटे की नशे की लत से उसकी मां हमेशा परेशान रहती थी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मां समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर: रिश्तेदारों के साथ मिलकर मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में नशेड़ी बेटे को मां ने रिश्तेदारों की सहायता से मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी मां समेत दो गिरफ्तार.
मां समेत दो आरोपी गिरफ्तार-
- पूरा मामला जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र का है.
- दरअसल मृतक दलविंदर सिंह 12 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ घुमने गया था.
- देर रात घर जब वापस घर नहीं आया, तब घर वालों ने ढूंढना शुरू किया.
- 13 अगस्त को दलविंदर सिंह का शव गन्ने के खेत में मिला.
- घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई.
- छानबीन में पता चला कि दलविंदर सिंह की मां ने ही अपने बेटे की हत्या की साजिश रची थी.
थाना खजुरिया में 12 तारीख को एक व्यक्ति अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं गया था. 13 तारीख को उसका शव मिला. शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि हत्या गला घोटकर की गई है. उसके बाद उसकी छानबीन की गई तो पता चला मृतक दलविंदर सिंह नशेड़ी था और इसके परिवार वाले उसकी इस आदत से परेशान थे और इसी वजह से उसकी मां ने अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने बेटे को मौत के घाट उतारवा दिया.
- अरुण कुमार सिंह, एएसपी, रामपुर