रामपुर: रामपुर के थाना सैफनी में रामपुर में मां बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया. रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक पहले पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर चोरी की सूचना दी थी. इसके बाद उसने पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप होने के बारे में बताया. दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
थाना सेफनी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी कि शनिवार की रात को उसके घर से बदमाशों 5000 रुपये और मोबाइल लूट लिया. बाद में उसने बताया कि तीन बदमाशों ने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप भी किया था. रामपुर में मां बेटी से गैंगरेप (Mother daughter gang raped in Rampur) की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला तुरंत घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से बात की. एसपी अशोक कुमार शुक्ला (Rampur SP Ashok Kumar Shukla) ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पीड़ित व्यक्ति दुष्कर्म को लेकर जिन लोगों के नाम ले रहा है, उनसे कुछ दिन पहले ही उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने एक बार में पूरी जानकारी नहीं दी. कई दौर की पूछताछ में पंक्चर मिस्त्री और उसके परिवार ने पुलिस को हर बार नयी चीजें बतायीं. इसलिए पुलिस को कई पहलुओं पर जांच कर रही है. पंक्चर मिस्त्री का आरोप है कि शनिवार की रात को तीन बदमाश उसके घर में घुस आये थे और उन्होंने लूटपाट की थी.