उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मस्जिदें बंद, लोग घरों पर ही पढ़ेंगे नमाज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामपुर जिला प्रशासन ने जिले की सभी मस्जिदों को बंद कर दिया है. जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के गुरूओं के साथ बैठक कर स्थानीय लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है.

rampur news
कोरोना के चलते जिले की मस्जिदें बंद

By

Published : Mar 26, 2020, 7:28 PM IST

रामपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक सभी राज्य को लॉकडाउन कर दिया है. इसी कड़ी में रामपुर जिला प्रशासन कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सक्रिय है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने उलेमाओं और घर्म गुरूओं के साथ बैठक की, जिसमें शहर के सभी मस्जिदों को बंद करने का फैसला किया गया.

कोरोना के चलते जिले की मस्जिदें बंद

बैठक में उपस्थित उलेमाओं ने लोगों से यह अपील की कि कल जुमे की होने वाली नमाज में मस्जिदों पर नमाज पढ़ने न जाए, सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें. उलेमाओं ने कहा कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने सिर्फ 5 लोग ही आऐंगे. जिनमें इमाम, सदर और कमेटी के लोग शामिल रहेंगे.

वहीं, बैठक के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु खुशनूद मियां ने कहा कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है, इससे बचना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, कुरान और हदीस की रोशनी के अंदर हम आप लोगों को यह बताना चाहते हैं कि सिर्फ नमाज ही अल्लाह की इबादत और बंदगी नहीं है, लोगों को बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहें, बाहर ना निकले और मस्जिदों में नमाज पढ़ने न जाएं.


बैठक के बाद डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हमने सभी उलेमाओं और हिंदू धर्म-गुरुओं के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि चाहे कोई भी नमाज हो, जुमे की नमाज हो या पूजा हो सब घर में ही की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details