उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रामपुर में सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल पीड़िता के साथ 14 जनवरी को सामूहिक दुष्कर्म हुआ. तहरीर देने पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Jan 20, 2020, 2:03 AM IST

रामपुर:शहजादनगर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. हालांकि उस समय पीड़िता की ओर से स्पष्ट बयान न दिए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं रविवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

शहजादनगर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को एक नाबालिग अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. इसके बाद पुलिस के सामने बयान देते हुए पीड़िता ने कई बार अपना बयान बदला, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शिथिलता बरती. अब 5 दिन बाद पीड़िता ने एक बार फिर से थाने पहुंचकर अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में बताते हुए तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस को देश की नहीं अपने वोट बैंक बनाने की चिंता: CM योगी

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. इस मामले में 376D और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले भी इन्होंने तहरीर दी थी और फिर उसके बाद इन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं होने की बात कही थी, इसलिए उस वक़्त मामला दर्ज नहीं हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details