रामपुर:शहजादनगर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. हालांकि उस समय पीड़िता की ओर से स्पष्ट बयान न दिए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहीं रविवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शहजादनगर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को एक नाबालिग अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. इसके बाद पुलिस के सामने बयान देते हुए पीड़िता ने कई बार अपना बयान बदला, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शिथिलता बरती. अब 5 दिन बाद पीड़िता ने एक बार फिर से थाने पहुंचकर अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में बताते हुए तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.