उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

जिले के थाना अजीम नगर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.

नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Jun 17, 2019, 6:28 PM IST

रामपुर: जिले के थाना अजीम नगर में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही रवि कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की की मां ने थाना अजीम नगर में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित लड़की के मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप

पीड़ित युवती की मां के मुताबिक-

  • बेटी 16 जून की सुबह 9 बजे घर से कुछ जरूरी सामान लेने के लिए गांव के बाजार में गई थी.
  • बाजार से काफी समय तक वापस नहीं आई तो अपने बेटे को उसकी तलाश में भेजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
  • मोहल्ले के छोटे बच्चों ने बताया कि मोहल्ले का रवि कुमार उसे जबरदस्ती पकड़कर अपने घर ले गया है.
  • रवि के घर पर तलाशी के दौरान बेटी और रवि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
  • पूछे जाने पर बेटी ने रवि पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया.

लड़की के परिजनों ने एक तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर 376 आईपीसी और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल और 164 के बयान और अन्य कार्रवाई की जा रही है. माननीय न्यायालय को प्रगति रिपोर्ट पेश की जाएगी.

-अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details