रामपुर: जिले के थाना अजीम नगर में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही रवि कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की की मां ने थाना अजीम नगर में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित लड़की के मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित युवती की मां के मुताबिक-
- बेटी 16 जून की सुबह 9 बजे घर से कुछ जरूरी सामान लेने के लिए गांव के बाजार में गई थी.
- बाजार से काफी समय तक वापस नहीं आई तो अपने बेटे को उसकी तलाश में भेजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
- मोहल्ले के छोटे बच्चों ने बताया कि मोहल्ले का रवि कुमार उसे जबरदस्ती पकड़कर अपने घर ले गया है.
- रवि के घर पर तलाशी के दौरान बेटी और रवि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
- पूछे जाने पर बेटी ने रवि पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया.