उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने व्यक्ति को पीटा - बच्चा चोरी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में भीड़ ने एक व्यक्ति को बच्चा चोरी के शक में पीट दिया. फिलहाल उस व्यक्ति को कुछ लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

भीड़ ने युवक को पीटा.

By

Published : Aug 19, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 2:58 PM IST

रामपुर:जिले में पिछले कई दिनों से एक बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. इसी बीच सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में भीड़ ने एक व्यक्ति को बच्चा चोरी के शक में पकड़ कर बुरी तरह से पीट दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने व्यक्ति को वहां से छुड़ाया और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. भीड़ ने उसे गलत तरीके से पीट दिया है.

भीड़ ने युवक को पीटा.

क्या है मामला-

  • सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर में भीड़ ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट दिया.
  • भीड़ का आरोप है कि व्यक्ति ने क्षेत्र से कई बच्चों को चुराया है.
  • वहीं कुछ लोगों ने व्यक्ति को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया है.
  • फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

पकड़े गए व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं हैं. लोगों ने उसकी गलत तरीके से पिटाई कर दी है. वह पागल है और उसे थाने लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
-विद्या किशोर शर्मा, सीओ सिटी

Last Updated : Aug 19, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details