रामपुरःसपा सांसद आजम खान की विधायक पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा भी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा करते हुए किसानों का समर्थन किया है. जिला अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंची तंजीन फातिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा सभी को वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए, तभी हम इस माहमारी को देश से भगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को जिस तरह से गाड़ियों से कुचला गया, ये लोकतंत्र का खात्मा है.
लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जिस तरह से घटना को एक मंत्री के बेटे ने अंजाम दिया है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, उनको इस तरह से गाड़ियों से कुचलना एक निंदनीय घटना है. इस घटना की आमजन या राजनीतिक पार्टी कोई भी हो सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं और लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं. लेकिन रास्ते में उनको रोका जा रहा है और हिरासत में लिया जा रहा है. डॉक्टर तंजीन फातिमा ने कहा कि किसानों को इस तरह से रौंदना ही लोकतंत्र का खात्मा है.