उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर हिंसा पर बोलीं तंजीन फातिमा, किसानों को ही नहीं लोकतंत्र को भी रौंद दिया - rampur news

रामपुर में सपा सांसद आजम खान की विधायक पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा भी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसानों को जिस तरह से गाड़ियों से कुचला गया, ये लोकतंत्र का खात्मा है.

विधायक डॉक्टर तंजीन फातिमा.
विधायक डॉक्टर तंजीन फातिमा.

By

Published : Oct 5, 2021, 7:04 PM IST

रामपुरःसपा सांसद आजम खान की विधायक पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा भी लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा करते हुए किसानों का समर्थन किया है. जिला अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंची तंजीन फातिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा सभी को वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए, तभी हम इस माहमारी को देश से भगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को जिस तरह से गाड़ियों से कुचला गया, ये लोकतंत्र का खात्मा है.

विधायक डॉक्टर तंजीन फातिमा.

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जिस तरह से घटना को एक मंत्री के बेटे ने अंजाम दिया है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, उनको इस तरह से गाड़ियों से कुचलना एक निंदनीय घटना है. इस घटना की आमजन या राजनीतिक पार्टी कोई भी हो सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं और लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं. लेकिन रास्ते में उनको रोका जा रहा है और हिरासत में लिया जा रहा है. डॉक्टर तंजीन फातिमा ने कहा कि किसानों को इस तरह से रौंदना ही लोकतंत्र का खात्मा है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवालः किसानों के ऊपर से गुजरी कार, फिर शुरु हुआ था हिंसात्मक प्रहार

तंजीन फातिमा ने कहा लखीमपुर में किसानों पर जुल्म हुआ है. किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को इस तरह से कुचला जाए, उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जाए और नेताओं ने वहां जाकर देखने की कोशिश भी की कि वास्तविकता क्या है, लेकिन उन्हें भी नजर बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी नजर बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का खात्मा है, इसलिए 2022 में मैं तो यही चाहूंगी कि समाजवादी पार्टी की सरकार आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details